चारधाम यात्रा 2020 : गढ़वाल आयुक्त ने की अधिकारियों संग की बैठक

0
501
ऋषिकेश,  चारधाम यात्रा 2020 की तैयारी को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने सभी जनपदों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को गड्ढा मुक्त और पॉलीथिन मुक्त बनाने के दिशा निर्देश दिए हैं।
ऋषिकेश नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त रवि नाथ रमन और पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान प्लास्टिक और वन टाइम यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। खुले में शौच के अतिरिक्त सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। चारधाम यात्रा मार्ग पर लगने वाले जाम से बचने के लिए उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में यात्रा का कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, इसका संचालन पुलिस करेगी। पर्वतीय मार्ग पर जाम को देखते हुए ऋषिकेश से ही ट्रैफिक को कंट्रोल किए जाने की व्यवस्था होगी। 
आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, नगर निकाय और पुलिस की चारधाम यात्रा में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जहां तक बजट का सवाल है तो सभी जनपदों को आवश्यकता के अनुसार बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला अधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। कहा कि आपदा के कारण दूरसंचार व्यवस्थाएं प्रभावित ना हों उसके लिए बीएसएनल को अभी से तैयार रहने की जरूरत है।
बैठक में 2019 में यात्रा के दौरान आई खामियों के साथ शिकायतों के निवारण पर भी बल दिया गया। इसी के साथ बैठक में यह भी कहा गया कि लोक निर्माण विभाग अपने यात्रा मार्गों को डामरीकरण पैराफिट किए जाने के साथ गड्ढा मुक्त बनाने की तैयारियां अभी से कर ले। साथ ही यात्रा सीजन के दौरान की जाने वाली ब्लास्टिंग और बड़े मरम्मत कार्यों को रोक दिया जाए इस संबंध में बीआरओ के अधिकारियों ने निर्मित यात्रा मार्गों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि यात्रा सीजन में धामों एवं यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ ,पुलिस बल, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त सभी थाना और चौकियों को आपदा प्रबंधन उपकरण तैयार कर लेने चाहिए।