देहरादून, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राज्य कमेटी के आह्वान पर सोमवार को देहरादून में अर्धसैनिक बलों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर शहीद का दर्जा देने और सेवानिवृत्ति पर पेंशन देने की मांग की है। संगठन ने देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से इस मामले में जल्द निर्णय लेने की मांग की है।
सोमवार को बड़ी संख्या में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर इस संदर्भ में प्रदर्शन किया व राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश की सरकार को सैनिक व अर्धसैनिक बलों के मध्य कोई अंतर नहीं करना चाहिए। जिस तरह सैन्य बलों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर शहीद का दर्जा दिया जाता है, उसी तरह अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्हें पेंशन की भी सुविधा मिलनी चाहिए।
एसएफआई ने मांग की है कि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों पर हमले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। पुलवामा घटना की आड़ में आम कश्मीरी को तंग नहीं किया जाना चाहिए और सरकार को ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे आम कश्मीरी अपने को असुरक्षित महसूस ना करें। सरकार देश भर में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।