ऋषिकेश। वीकेंड पर आसमान से राहत के रूप में बरसी बारिश की फुहारों ने तीर्थ नगरी मे पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं के चेहरे खुशी से खिला दिए। मौसम के सुहाने मिजाज मे जहां आज बाजार खूब चहका वहीं मौसम के रूमानी मिजाज का शहरवासियों सहित सात समुन्दर पार से आये विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर लुफ्त उठाया। शनिवार को सुबह से ही मौसम ने इस कदर करवट बदल ली थी। बूंदाबांदी का दौर सुबह से ही चलता रहा। काली बदली के बीच ठंडी हवाओं ने लोगों की मन मांगी मुराद आज पूरी कर दी।
भीषण गर्मी व उमस का दंश झेल रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। दोपहर बाद हुई हल्की बरसात ने मौसम को सुहाना कर दिया। बाजारों में जहां रौनक बढ़ी, वहीं शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों मे किसानों खेती का काम करते हुए भी देखा गया। बरसात से खुशनुमा मौसम होने के चलते लोग घरों से बाहर निकले। बाजारों में रौनक दिखाई दी।





















































