तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा भारी, आरोपित गिरफ्तार

0
563
तमंचे

पथरी क्षेत्रान्तर्गत बिशनपुर गांव निवासी युवक को सोशल साइट्स पर तमंचे संग फोटो डाल कर रौब गालिब करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के युवक गौतम पुत्र मदन सिंह ने रौब गालिब करने के लिए तमंचे के साथ अपनी फोटो वायरल की थी। उक्त फोटो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपित को तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया।तमंचे के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाने पर थाना पथरी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।