मैसूरु, भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि वह मैसूरु दशहरा पर यहां आकर बहुत खुश हैं। सिंधु ने कहा कि ओलंपिक मेरा अगला लक्ष्य है और वह शादी के बारे में बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं।
पहली बार मैसूरु आईं गोल्डन गर्ल पीवी सिंधु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले कन्नड़ भाषा में सभी को नमन किया। उन्होंने कहा कि मैंने सुना था कि मैसूरु स्वच्छ शहर है और आज यहां आकर वह खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही स्वच्छ भारत का नारा दे चुके हैं, उसका असर यहां देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सभी को चामुंडेश्वरी मां का आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा कि हमारी ग्रामीण प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है और उनको स्कूल स्तर से ही प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तभी ग्रामीण प्रतिभाएं सफल हो सकती हैं।


















































