ऋषि गंगा आपदा के 35 वें दिन शनिवार को तपोवन टनल में एनडीआरएफ के कमांडेंट प्रवीण तिवारी और कमांडेंट बेणुधर नायक के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। कमांडेंट प्रवीण तिवारी 2013 की आपदा में भी महत्वपर्ण भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि अब जवानों की संख्या घटाकर सहायक सेनानी विकास कुमार सैनी के नेतृत्व में 56 कर दी गई है।
प्रवीण तिवारी वर्ष 2013 में आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी में कमांडेंट थे। तब उनके नेतृत्व में लामबगड और गोविदघाट-घांधरिया आदि क्षेत्रों मे आपदा राहत एवं बचाव कार्याें में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तिवारी के नेतृत्व में आईटीबीपी के हिमबीरों ने बदरीनाथ एवं हेमकुंड साहिब मे फंसे हजारों श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला था।
इसे संयोग ही कहा जाएगा कि मौजूदा त्रासदी में कमांडेंट तिवारी के सहयोगी बेणुधर नायक द्वितीय कमान अधिकारी थे।एनडीआरएफ के जवान 7 फरवरी से यहां जुटे हुए हैं।





















































