देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नैशविला रोड स्थित वार्ड-7 विजय कॉलोनी के पथरिया पीर अनुसूचित बस्ती में विधायक निधि के 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
रविवार को विधायक जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के अर्न्तगत विधायक निधि में अभी तक 275 लाख रुपये के सापेक्ष 273 लाख से अधिक की धनराशि को विकास कार्यो में लगा दिया गया है। सामुदायिक भवन बनाना मेरी प्राथमिकता है और मैं प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत स्तर एवं सार्वजनिक स्थलों पर इन भवनों को बनाने की कोशिश कर रहा हूं। उन्होनें भाजपा सरकार को पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों जैसी आम जनमानस के विकास के सपनों को साकार करने वाली सरकार बताया।
विधायक ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के प्रति सोचा जा रहा है। पहाड़ी जिलों में प्रति व्यक्ति आय को बढ़ानें के लिए सरकार ने उत्तराखण्ड से बाहर रह रहे लोगों को अलग-अलग माध्यमों से राज्य प्रवास पर आमंत्रित कर रही है तथा विकास हेतु अलग-अलग पहलुओं पर सरकार कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने सामुदायिक भवन के ऊपर शेड निर्माण की घोषणा भी की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, महानगर उपाध्यक्ष आरएस परिहार, युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर डोभाल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।





















































