किशोर कुमार की बॉयेपिक में काम करना डिजर्व करता हूंः आयुष्मान खुराना

0
1007

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि अगर किशोर कुमार पर बायोपिक बनती है तो उनका किरदार मुझे करना चाहिए क्योंकि मैं गाता हूं और उनका बहुत बड़ा प्रशंसक भी हूं इसलिए मैं डिजर्व करता हूं।

आयुष्मान ने आगे कहा कि मैंने इतना कुछ सुना है उनके बारे में कि मुझे लगता है कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए। आयुष्मान ने आगे कहा कि उनके ब्लैक एण्ड व्हाइट गाने टीवी पर देखे हैं, जिनमें से चलती का नाम गाड़ी, एक लड़की भीगी भागी सी और भी शामिल हैं।

फिल्म विकी डोनर से प्रसिद्धि पाने वाले आयुष्मान खुराना हर साल किशोर कुमार के जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उनके गाने को शेयर करते हैं। इस बार आयुष्मान किशोर कुमार के जन्मदिन पर उनके गानों पर एक रेडियो शो करने जा रहे हैं। आयुष्मान का कहना है कि उनका जन्मदिन मनाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है।