वन विभाग की लापरवाही किसानों पर पड़ी भारी, बड़ा हादसा टला

0
596

रुड़की। रुड़की झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर देवबंद रुड़की रेलवे लाइन का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते मार्ग के किनारे खड़े सरकारी पेड़ वन विभाग द्वारा काटे जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर न होने के कारण पेड़ काटने वाले मजदूर बड़ी लापरवाही से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।
गलवार को जैसे ही पेड़ काटे गए तो अचानक कुछ पेड़ नजदीक में खड़े ट्रांसफार्मर के ऊपर जा गिरे जिसके कारण हाई वोल्ट की लाइन धराशाही हो गई और विद्युत पोल टूट गए व ट्रांसफार्मर भी जमीन पर आ गिरा। इसके कारण तमाम विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। किसानों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। मौके पर मौजूद लेबर शराब आदि का नशा कर पेड़ों की कटाई में लापरवाही बरत रही है। जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि पेड़ों की कटाई के दौरान उनकी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है वन विभाग की इस लापरवाही को देखते हुए किसानों में उनके प्रति भारी गुस्सा किसानों का कहना है कि जिस समय हाई वोल्ट की लाइन पर पेड़ गिरे उस समय विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से चल रही थी अचानक पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।