चमोली जनपद को मिले 25 सब इंस्पेक्टर

0
1792

चमोली जनपद के पुलिस महकमें को 25 नए सब इंस्पेक्टर मिले हैं। 2015 बैच के सभी सब इंस्पेक्टर ने पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के सम्मुख शिष्टाचार और विभागीय प्रक्रिया के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। एसपी ने उन्हें जिले के विभिन्न थानों में तैनाती के आदेश दिए हैं।

पर्वतीय जनपद चमोली एक लंबे समय से पुलिस अधिकारियों की कमी से जुझ रहा था पर अब जिले को 25 उप निरीक्षक मिले हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी उपनिरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ जिले के विभिन्न थानों में इनकी तैनाती के भी आदेश दिए गए हैं। यात्रा सीजन और आपदा की दृष्टि से यह जनपद बेहद महत्वपूर्ण है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों कर्मियों की आवश्यकता होती है। पुलिस विभाग लंबे समय से उप निरीक्षकों की बाटजोह रहा था। इधर कुछ सब इंस्पेक्टर के स्थानांतरण पूर्व में हो चुके थे मगर जिले में पर्याप्त सब इंस्पेक्टर न होने से उन्हें रिलिफ नहीं किया गया था। अब जब 25 नए सब इंस्पेक्टर मिले तो स्थानांतरण वाले सब इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण की संभावना बन गई है।