अपने बिज़ी शेडियूल से एक दूसरे के लिए समय निकालना तो कोई टाइगर श्राफ और दिशा पटनी से सीखे। ये बात तो हम आपको पहले बता चुके है कि टाइगर इन दिनों देहरादून में स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 की शूटिंग कर रहे हैं। इसलिए टाइगर की खास दोस्त दिशा पटनी उनसे मिलने देहरादून आ गईं। और वो भी टाइगर के बुलाने पर।
अभी हाल ही में दोनों की फिल्म बागी-2 ने बॉक्स आफिस अच्छा खासा बिज़नेस किया है। और 8 अप्रैल से लगातार टाइगर देहरादून में शूटिंग में बिज़ी हैं जिसके चलते दोनों फिल्म की सक्सेस के बाद मिल नहीं पाए। लेकिन कहते हैं जहां चाह वहां राह, दिशा पटनी शुक्रवार को टाइगर के बुलाने पर देहरादून की वादियों में चली आईं। दिशा को देहरादून का मौसम काफी रास आया। और कहा टाइगर ने देहरादून के लोगों की खूब तारीफ की। शानिवार को दोनों का प्लान मसूरी और आसपास की जगह घूमने का भी है. उसके बाद वो मुंबई रवाना हो जाईंगी।
शनिवार को देहरादून की शूटिंग का आखिरी दिन है इसके बाद ऋषिकेश और मसूरी के भट्टा गांव में शूटिंग होगी।




















































