थराली विधानसभा उप चुनाव: फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ी 2.85 लाख नगदी

0
713
File Photo

गोपेश्वर,  चमोली जिले के थराली विधानसभा उप चुनावों को देखते हुए निर्वाचन विभाग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने रविवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से दो युवकों के पास से दो लाख 85 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

दल प्रभारी गगन मैठाणी ने बताया कि रविवार को टीम ने नारायणबगड़ में छापामार अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार की चेकिंग की तो वाहन में मौजूद राजेंद्र निवासी ग्राम भेंटी घाट व कुलदीप निवासी ग्राम लांखी तहसील घाट के पास दो लाख 85 हजार नकद राशि बरामद हुई।

धनराशि के बारे में पूछताछ करने पर युवक धनराशि को लेकर स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे पाए। प्राप्त धनराशि को टीम ने सीज किया गया है।