उत्तराखंड में देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा ने 6 महिने में ही बंद हो गई

    0
    4

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा उत्तराखंड में 108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर एम्स ऋषिकेश में शुभारंभ किया था जो 6 महीने में ही बंद हो गई है। पहाड़ी इलाकों में एयर एम्बुलेंस सेवाएं, विशेषकर एम्स ऋषिकेश की ‘संजीवनी’ योजना, मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही थी।

    इस सेवा के शुरू होने से प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से अति गंभीर रूप से घायल को हेली एंबुलेंस की मदद मुफ्त में एम्स ऋषिकेश में शीघ्र पहुंचाया जा रहा था,

    कई मामलों में जच्चा-बच्चा दोनों की जान बचाने में सफल रही ।यह गंभीर और दूरदराज के रोगियों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करती थी।

    पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर 2024 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

    (एम्स) ऋषिकेश से केंद्र सरकार की संजीवनी योजना देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की थी लेकिन यह योजना 6 महीने पहले ही बंद हो गई है। इसके तहत प्रदेश के किसी भी दूरस्थ क्षेत्रों से अति गंभीर रूप से बीमार या हादसे घायल व्यक्ति को हेली एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में पहुंचाया जा सकेगा। इसे आयुष्मान भारत योजना में भी जोड़ा ने का प्लान था ,लेकिन यह योजना 6 महिने भी नहीं चल पाई जिससे पहाड़ी जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को गहरा धक्का लगा है।

    गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में एयर एम्बुलेंस सेवाएँ, विशेषकर एम्स ऋषिकेश की ‘संजीवनी’ योजना, मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही थी लेकिन मई 2025 में एक दुर्घटना के बाद पिछले 6-7 महिनों से सेवा में रुकावट आई है। यह सेवा केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में मरीजों को आपातकालीन चिकित्सा पहुंचाना था।

    इधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ बी एस रावत ने बताया कि वर्तमान समय में आपातकालीन स्थिति के दौरान राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन के तहत यूकेडा के हेलीकॉप्टर से मरीजों को रेस्क्यू किया जा रहा है।