मौसम विभाग के निदेशक ने दी किसानों को सलाह, फसल जल्दी काटें

0
306
रोपाई
FILE

उत्तराखंड का मौसम काफी गर्मी भरा हो गया है। यह गर्मी अभी घटने वाली नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-चार दिन पूरे प्रदेश में गर्मी का असर खूब देखने को मिल सकता है यानी तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी के संकेत हैं, जिससे प्रदेश में गर्मी अपना सितम ढा सकती है। विभाग के अनुसार 18 अप्रैल के बाद से मौसम विभाग ने कुछ राहत के संकेत दिए हैं। 18 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 18 अप्रैल के बाद से होने वाले मौसम बदलाव को लेकर किसानों को चेताया है। उन्हें विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि जिनकी फसल अब पकने को तैयार है, ऐसे में किसान भाई जल्द से जल्द अपनी फसलों को काटकर सुरक्षित रख लें ताकि फसल बर्बाद ना हो पाए।