आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची हरमनप्रीत कौर

0
1470

नई दिल्ली, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को जारी आईसीसी की ताजा महिला टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। कौर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्होंने प्रतियोगिता में कुल 183 रन बनाए थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में शानदार 103 रन शामिल थे। हरमनप्रीत के 632 रेटिंग अंक हैं।

न्यूजीलैंड की सूजी बेस्ट (694 अंक) शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि विंडीज की स्टेफनी टेलर (656 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। सूची में शीर्ष दस में शामिल अन्य खिलाड़ियों में जेमिमा रोड्रिगेज, मिताली राज और स्मृति मंधाना भी शामिल हैं। जेमिमा रोड्रिगेज (607 अंक) छठें, मिताली राज (570 अंक) नौवें और स्मृति मंधाना (567 अंक) दसवें स्थान पर हैं।

टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 283 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि इंग्लैंड (274 अंक) दूसरे, न्यूजीलैंड (273 अंक) तीसरे, विंडीज (265 अंक) चौथे और भारत (256 अंक) पांचवें स्थान पर है।

गेंदबाजों की सूची में भारतीय गेंदबाज पूनम यादव (662 अंक) दूसरे नंबर पर हैं। आस्ट्रेलिया की मेगन स्कट (728 अंक) शीर्ष पर हैं। पूनम के अलावा शीर्ष 10 में अन्य कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। अनुजा पाटिल 552 अंकों के साथ 20वें नंबर पर हैं।