हल्द्वानी में मिड-डे-मील खाने से 10 विद्यार्थियों की तबीयत खराब

0
871

हल्द्वानी। मिड डे मील खाने से दस बच्चों की तबीयत खराब हो गयी। मामला गौलापार के प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर का है जहां पढ़ने वाले 10 विद्यार्थियों की शनिवार को मिड-डे-मील खाने से तबीयत खराब हो गई। छह बच्चों का इलाज डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इन बच्चों की हालत स्थिर है।

प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में 31 बच्चे पढ़ते हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे छुट्टी होने के बाद सात से नौ साल की उम्र के अनीश, मयंक, नेहा कुमारी, गरिमा, ईशिता व दीपांशु समेत 10 बच्चों को उल्टियां होने लगी और चक्कर आने लगा। इससे परिजन सकते में आ गए।आनन-फानन में अभिभावकों ने आसपास मेडिकल स्टोर से दवाइयां ली।

इसके बाद भी जब बच्चों की तबीयत ठीक नहीं हुई तो रात आठ बजे छह बच्चों को एसटीएच में भर्ती कराया गया। प्रधान बलजीत सिंह ने अपने वाहन से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके पांडेय ने बताया कि गौलापार से फूड प्वाइजनिंग से ग्रस्त बच्चे उपचार को पहुंचे। उनका इलाज चल रहा है। सभी बच्चे बाल रोग विभाग में भर्ती हैं। इधर, अभिभावक आरोप लगा रहे हैं कि बच्चों की तबीयत मिड-डे-मील खाने से बिगड़ी। वहीं, स्कूल प्रबंधन का तर्क है कि एक बच्चा जंगली फल इंडी लाया था। छुट्टी के बाद इन बच्चों ने खा लिया होगा।