देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का 2018 का बजट सत्र आखिरकार भराड़ीसैंण में आहूत किया जाएगा। सरकार द्वारा राजभवन भेजे गए प्रस्ताव पर उत्तराखंड के राज्यपाल डॉक्टर के के पॉल ने मोहर लगा दी है। आगामी 20 मार्च से त्रिवेंद्र सरकार अपना बजट 2018 भराड़ीसैंण में आहूत करेगी जिसमें तमाम विभागों के सिलसिलेवार बजट का निर्धारण किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने सरकार के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि, यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसका स्वागत किया जाना चाहिए और सरकार के इस कदम से राज्य आंदोलनकारियों के साथ-साथ सभी की जन भावनाओं का ख्याल रखा गया है।’
विधानसभा सचिवालय पूरी तरह से आगामी बजट की तैयारियों में लग चुका है और भराड़ीसैंण स्थित विधान सभा सत्र की तैयारी के लिए कार्य योजना तैयार होने शुरू हो गई है





















































