चमोली जिले के 82 हजार कार्ड धारकों को 3 माह का राशन देगी सरकारः डा. धनसिंह रावत

0
427
चमोली
चमोली के प्रभारी मंत्री डा. धनसिंह रावत ने कहा कि चमोली जिले के 82 हजार राशन कार्ड धारकों को तीन माह का राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही अब तक 981 लोगों को राशन किट भी बांट दी गई है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
बुधवार को प्रभारी मंत्री ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर और क्वारंटाइन वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम में लिए जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को तीन माह के लिए अस्थाई कर्मचारियों की तैनाती के भी निर्देश दिये।
गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए अब बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रखने का निर्णय लिया गया है। जिले में 16 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। उपचार के दौरान चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों के उपयोग के लिए एन 95 मास्क और पीपीई किट पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध कराई गई हैं। खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिले मे 82 हजार कार्ड धारकों को तीन माह का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा दिहाड़ी मजदूरों के साथ असहाय और बुजुर्ग लोगों को वर्तमान तक 981 फूड पैकेट उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में लॉकडाउन के बाद से अभी तक 1500 उपभोक्ताओं को रसोई गैस का वितरण किया जा चुका है। सरकार की ओर से अब खुले बाजार में खाद्यान्न मूल्य तय करने के बाद जल्द ही सब्जियों के दामों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ताकि लोगों को सब्जियों की ओवररेटिंग की दिक्कतों को न झेलना पड़े। इस मौके पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र नेगी, जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान, नवल भट्ट, गजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।