गूगल ने डूडल बनाकर डॉन ब्रैडमैन को किया याद

0
745

नई दिल्ली, गूगल ने डूडल बनाकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और महानतम बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन को उनके 110वीं जयंती पर याद किया है। 27 अगस्त 1908 को जन्मे ब्रैडमैन को सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है।

ब्रैडमैन ने 80 टेस्ट मैचों में 99.94 के औसत से कुल 6,996 रन बनाए थे। टेस्ट में उनका 99.94 का औसत अब भी एक विश्व रिकॉर्ड है। उनके नाम 29 शतक थे। वो औसतन हर तीसरी पारी में एक शतक लगाते थे।

भले ही ब्रैडमैन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 का औसत हासिल करने से चूक गए, लेकिन शेफील्ड शील्ड में उनका औसत 100 के पार था. शेफील्ड शील्ड की 96 पारियों में उनका औसत 110.19 था और उनका सर्वाधिक स्कोर 452 रन था।