देहरादून सर्राफा में सोना-चांदी फिसली

0
571
Gold and silver biscuits

देहरादून, देहरादून सर्राफा में घरेलू आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के चलते पीली धातु सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वहीं औद्योगिक इकाइयों के कम उठाव से चांदी भी 280 रुपये लुढ़ककर 39,900 पर आ गया।

देहरादून सर्राफा बाजार खुलते ही महंगी धातु सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। पीली धातु शुद्ध सोना 180 रुपये गिरकर 32,570 प्रति 10 ग्राम आ गया। वहीं, गिन्नी 150 टूटकर 26,050 प्रति 8 ग्राम इकाई दर्ज की गई। जबकि, चांदी शुक्रवार को 40 हजार पार हो गया था, लेकिन शनिवार को औद्योगिक इकाइयों की रुझान कम होने से 280 रुपये घटकर 39,900 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गया। चांदी सिक्का 500 और चांदी तोला 400 रुपये प्रति प्रति 10 ग्राम के साथ स्थिर बना हुआ है।

कारोबारियों का कहना है कि घरेलू आभूषण कारोबारियों के ​लिवाली घटाने से सोना के भाव में लगातार कमी देखा जा रहा है। वहीं औद्योगिक इकाइयों की मांग कम पड़ने से चांदी की कीमतों में कमी आई है। जबकि प्रतिस्पर्धा के दौर में चांदी सिक्का अपने को बनाए रखा है।

देहरादून सर्राफा मंडी में सोने चांदी का भाव 
24 कैरेट :32,570 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट : 31,750 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट (हॉलमार्क) : 30,950 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट (हॉलमार्क) : 26,050 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट (हॉलमार्क) : 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
गिन्नी : 26,050 रुपये प्रति 8 ग्राम
चांदी : 39,900 रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी सिक्का : 500 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी : 400 रुपये प्रति तोला