गोदरेज मटेरियल हैंडलिंग ने लॉन्च किया गोदरेज रेनट्रस्ट

0
543
मुंबई, गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की सहयोगी कंपनी गोदरेज मटेरियल हैंडलिंग ने मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट गोदरेज रेनट्रस्ट लांच किया । गोदरेज की ओऱ से तैयार किए गए इस नए उपकरण को फिलहाल किराये पर उपलब्ध कराया जाएगा। रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग युनिट्स, वेयर हाउसिंग ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के उपयोग करने से मैनपॉवर के साथ ही समय की बचत करने में मदद मिलेगी।
गोदरेज मटेरियल हैंडलिंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड अनिल लिंगायत ने बताया कि गोदरेज की ओर से निर्मित किए गए मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट गोदरेज रेनट्रस्ट एवं फोर्कलिफ्ट ट्रक वेयर हाउसिंग सेगमेंट के साथ ही बंदरगाहों पर भारी भरकम सामानों को उठाने में मददगार साबित होंगे। गोदरेज इस प्रोडक्ट का निर्यात करने वाली और मटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट सोल्यूशंस प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। अगले कुछ साल में इस सेगमेंट से कंपनी को 100 करोड़ से 200 करोड़ रुपये का टर्नओवर मिल सकेगा। गोदरेज रेनट्रस्ट के लॉन्च के साथ ही इसे 3 पीएल, रिटेल, ई-कॉमर्स, एयरपोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में काम आने वाले मटेरियल हैंडलिंग उपकरणों के तहत एंड टू एंड रेंटल सुविधा के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। गोदरेज कंपनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय ओईएम बन गई है। रेनट्रस्ट का भारतीय संचालन आज से प्रभावी हो गया है।
उन्होंने कहा कि मटेरियल हैंडलिंग इंडस्ट्री में इस तरह के उपकरण बनाने वाली कंपनियों के पास टोटल कोस्ट ऑफ ऑनरशिप (टीसीओ) केवल 13 फीसदी ही है। गोदरेज रेनट्रस्ट को लांच करने के बाद 87 फीसदी हिस्सेदारी पर गोदरेज कंपनी अपना फोकस कर रही है। इंडस्ट्री में पहली बार ऐसा डिजिटल निगरानी सिस्टम लाया लाया गया है, जो ग्राहकों को उपकरण की स्थिति को ट्रैक करने, फ्लीट की प्रोडक्टिविटी की जांच करने, फ्लीट के उपयोग को वास्तविक समय में ट्रैक करने में सक्षम है।