रावण के पुतला को खड़ा करने में गंगा बनी बाधक

ऋषिकेश का दशहरा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है क्योंकि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी यहां दशहराके दिन रावण दहन देखने को आते हैं, लेकिन इस बार त्रिवेणी घाट पर गंगा का पानी रावण के पुतले को खडे होने में दिक्कतें डाल रहा है।

गंगा में जेसीबी और क्रेन लगाकर रावण के पुतले को खड़े करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि दशहरा कमेटी बीते 3 दिनों से टापू में जाने के लिए जेसीबी लगाकर पुल बना रही है, जो रात में टिहरी डाम से छोड़े पानी में बह जाता है।

सुभाष दशहरा कमेटी राहुल शर्मा का कहना है कि, “2:00 बजे तक हर हाल में क्रेन के द्वारा रावण के पुत्र को खड़ा कर दिया जाएगा और शाम 7:00 बजे का दहन किया जाएगा जिसमें देश विदेश के साथ ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्र को देखने आएंगे”

साथ ही रंगीन आतिशबाजी के लिए कलाकार बुलाए गए हैं जो इस पुतले को आतिशबाजी यों के द्वारा और आकर्षक बना देंगे