चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा

0
892

काशीपुर, नगर क्षेत्र में पिछले काफी दिन से हुई चोरियां, लूट व अवैध वसूली की वारदातों का अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चन्द्र ने खुलासा करते हुए पांच डकैतों, एक वाहन चोर समेत दो शातिर चोरों व पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर एक छोटा हाथी समेत चोरी किया गया सामान एवं अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया है।

बतादें कि नगर क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से चोरों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरियों की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर दिया था। एएसपी डा. जगदीश चन्द्र ने इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए सीओ राजेश भट्ट के निर्देशन में कई पुलिस टीमों का गठन कर मामलों के खुलासे के निर्देश दिये थे। पुलिस टीमों ने इन मामलों में कई लोगों से पूछताछ की, परंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पायी।

एएसपी ने आज अपने कार्यालय में कई वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी चंचल शर्मा, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी दिनेश फत्र्याल, एसआई महेश जोशी, जसविन्दर सिंह, कां. रमेश शर्मा, दीवान सिंह, कैलाश गोस्वामी, हरीश सनवाल, कुलदीप सिंह, देवेन्द्र सिंह ने बीती रात गश्त के दौरान रेलवे माल गोदाम के पास दबिश देकर पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेते हुए उनसे पूछताछ की तो उनकी पहचान यूपी के बरेली, थाना इज्जतनगर के रहने वाले थे।

पूछताछ में पांचों युवकों ने थाना कुण्डा क्षेत्रा स्थित सोल फार्मा प्रा. लि. से मेपफेनिक ऐसिड पाउडर व अन्य पाउडर को कंपनी में मौजूद गार्ड को बंध्क बनाकर उक्त कंपनी से पाउडर से भरा ट्रक लूटकर ले जाने की योजना बनाया जाना स्वीकार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उक्तलोगों के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, 2 जीवित कारतूस, 3 चाकू व एक टार्च बरामद की है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गये युवक यहां मुरादाबाद रोड व अन्य फैक्ट्रियों में कर्मचारी रह चुके हैं तथा आर्थिक तंगी व फैक्ट्री बंद होने के चलते युवकों ने जरायम के धंधे को अपना लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवकों में से एक युवक भी बी फार्मा भी किये हुए है।

एएसपी डा. चन्द्र ने नगर में बीती 10 जुलाई की रात तहसील गेट के सामने स्थित बंसल ब्रदर्स हार्डवेयर व बीती 16/17 जुलाई की रात रामनगर रोड स्थित न्यू प्रकाश रेडियम की दुकान में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मोहल्ला अल्लीखां की अौर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिन के पास एक चाकू बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि तीनों ने पूछताछ के दौरान उक्त दोनों दुकानों में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम ने उक्त चोरों की निशानदेही पर हार्डवेयर की दुकान से चोरी हुई 10 कीमती टोटियां व रेडियम की दुकान से चोरी किया गया एलईडी चार, सीडी प्लेयर दो, परफ्यूम पांच, स्क्रीन एक, मोबाइल चार्जर बरामद करने का दावा किया है। एएसपी ने बताया कि पकड़ा गया मंगूरा एक शातिर चोर है तथा इससे पूर्व  में भी वह कई बार चोरियों के आरोप में जेल जा चुका है। चोरों को गिरफ्तार करने वालों में एसआई जसविन्दर सिंह, जयपाल सिंह, कां. कुलदीप सिंह, महिपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, संदीप कुमार शामिल है।

आईटीआई थाना पुलिस ने उ.प्र. से चोरी कर लाये गये एक छोटा हाथी को चोर समेत बरामद करने का दावा किया है। पकड़ा गया चोर उक्त छोटे हाथी को रामपुर में बेचने जा रहा था। एएसपी डा. चन्द्र ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ राजेश भट्ट के निर्देशन में वाहन चोरियों की रोकथाम के लिए थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दढिय़ाल रोड पर घेराबंदी कर चैकिंग के दौरान उ.प्र. के जिला सम्भल थाना बनियाठेर के अल्लीपुर बुजुर्ग बड़ा गांव के हृदयेश राघव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टाटा कम्पनी का छोटा हाथी संख्या यूपी 21बीएन1769 व तलाशी में एक 315 बोर तमंचा मय जीवित कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान हृदयेश का एक साथी मुरादाबाद निवासी लालू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पूछताछ में हृदयेश ने उक्त छोटे हाथी को बीती 20 जुलाई को मुरादाबाद से चोरी करना व अब उसे काशीपुर होते हुए स्वार या रामपुरा में बेचे जाने के लिए ले जाना स्वीकार किया है। एएसपी ने बताया कि हृदयेश के खिलाफ  मुरादाबाद के थाना मझौला पुलिस में मोटरसाईकिल समेत वाहन चोरियों के 14 मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें से सात का निस्तारण हो चुका है तथा सात मुकदमें अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। टीमें में एसआई अशोक फत्र्याल, एचसीपी अशोक चौधरी, का. खीम सिंह, ध्यान सिंह, एसओजी के देवेन्द्र सिंह भी शामिल है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामलों के खुलासे के दौरान एक और खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें क्षेत्र में पिछले लंबे अर्से से एक युवक द्वारा पुलिसकर्मी बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने की जानकारी मिल रही थी, इस मामले की तफतीश में लगे एसआई जयपाल सिंह चौहान, का. सतीश भट्ट, जगमोहन नेगी ने बीती रात करीब पौने बारह बजे आनन्दपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 470 रूपये नगद, एक डंडा व एक टार्च बरामद किये हैं। एएसपी डा. चन्द्र ने बताया कि आनन्दपाल फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ट्रकों आदि से वसूली कर रहा था।