ग्रामीणों ने खुद बना डाली गांव तक सड़क

0
1104
उत्तराखंड

कई सालों से सरकार से सड़क की मांग करते आ रहे ग्रामीणों को जब सरकार से ना-उम्मीदी नजर आयी तो उन्होंने स्वयं ही सड़क बनाने का जिम्मा उठाते हुए गांव तक सड़क पहुंचा दी।
वाकिया जनपद चमोली के विकास खंड दशोली के सल्ला रैतोली गांव का है। ग्रामीण एक लंबे समय से पीपलकोटी-सल्ला-रैतोली-कम्यार मोटर मार्ग निर्माण की मांग करते आ रहे थे। 2004 में स्पेशल कंपोनेंट प्लान से यह सड़क स्वीकृत भी हुई लेकिन बन नहीं पायी। उसके बाद भी ग्रामीण सड़क की मांग करते चले गये। जब सरकार की ओर से उन्हें कोई आशा नजर नहीं आयी तो गांव के ग्राम प्रधान नरेंद्र बंडवाल ने कुछ उत्साही युवकों की एक टीम खड़ी कर श्रमदान से सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा, जो युवाओं को बहुत भाया और उन्होंने अपने परिवार के अन्य लोगों को भी इसके लिए तैयार किया और आपस में चंदा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया।
गांव के सभी लोगों ने इसमें सहयोग करते हुए एक माह के भीतर गांव तक पहुंचने के लिए 500 मीटर सड़क काट डाली। गांव के ग्राम प्रधान नरेंद्र बंडवाल ने बताया कि गुरुवार को सड़क के माध्यम से गांव तक वाहन भी पहुंच गया है। गांव में वाहन के पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी उत्साह है और अपनी मेहनत से सभी लोग खुश नजर आ रहे हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि इस कार्य में उन्हें गांव के पूर्व प्रधान हरेंद्र पंवार, दिनेश राणा, खीमानंद कुकरेती, अशोक पंवार, सुरेंद्र सिंह, दिनेश, पानसिंह पाल, दिनेश मिश्रा सहित कई अन्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला है।