अधिशासी अभियंता को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते पकड़ा

0
604
Crime,Loot
Representative Image

श्रीनगर विजिलेंस की टीम ने जनपद चमोली के सिंचाई खंड के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उनके आवास पर पकड़ा है।

शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे के आसपास श्रीनगर की विजिलेंस की टीम चमोली में सिचांई खंड के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार के निवास पर पहुंची, जहां वे एक ठेकेदार से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये। घटनाक्रम के अनुसार, सिचांई विभाग में कार्यरत ठेकेदार रविंद्र बत्र्वाल द्वारा मंडल घाटी के कुनकुली में सिंचाई नहर पर पाइप लाइन बिछाने के कार्य किया गया था। जिसकी पेमेंट विभाग द्वारा एक लाख 68 हजार रुपये की जानी थी। साथ ही विभाग द्वारा जड़ी-बूटी शोध संस्थान में ठेकेदार रविंद्र बत्र्वाल के माध्यम से ही पांच लाख रुपये लागत से सेल्टर हाउस भी बनाये जा रहे थे।

रविंद्र बत्र्वाल का कहना है कि उनके द्वारा जब नहर पर पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद विभाग से भुगतान किये जाने की बात कही गई तो अधिशासी अभियंता द्वारा 28,500 रुपये बतौर कमीशन दिये जाने के बाद ही पेमेंट करने को कहा। जिस पर उनके द्वारा श्रीनगर में विजिलेंस की टीम से संपर्क किया गया। शनिवार को जब वे 15 हजार रुपये लेकर अधिशासी अभियंता के आवास पर पहुंचे और उन्होंने वह राशि अधिशासी अभियंता को दी जिस पर विजिलेंस की टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। विजिलेंस की टीम अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय श्रीनगर ले गयी है।