अल्मोड़ा जेल छापेमारी: जेल अधीक्षक सहित चार कर्मी निलंबित

0
224
अल्मोड़ा

एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम की सोमवार को अल्मोड़ा जेल में सर्च ऑपरेशन के बाद मंगलवार को जेल अधीक्षक सहित चार जेल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

एसटीएफ और अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से सोमवार को अल्मोला जेल में छापेमारी में कैदियों से तीन मोबाइल फोन, चार सिम मादक पदार्थ और भारी मात्रा में नकदी बरामद किया गया था। इस मामले में महानिरीक्षक कारागार पुष्पक ज्योति ने कार्रवाई का संज्ञान लेते हुए ने प्रभारी अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी,प्रधान बंदीरक्षक शंकर राम आर्य,बंदीरक्षक दीप मालिला,बंदीरक्षक राहुल राय सहित चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में कुछ और पुलिस कर्मियों पर गाज की संभावना जताई जा रही है।

अल्मोड़ा जेल में बंद हरिद्वार निवासी अब्दुल कलीम इसका मास्टर माइंड है। पुलिस ने बाद में इस मामले में दो शार्प शूटर सहित हरिद्वार से चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इस प्रकरण में जेल कर्मियों की भूमिका पहले दिन से ही संदिग्ध मानी जा रही थी। जेल से हरिद्वार के एक व्यवसायी की हत्या या रंगदारी वसूले जाने की साजिश रचने की बात सामने आई है।