पुलवामा शहीदों को विदेशी नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

0
570
Re

हरिद्वार, पुलवामा आतंकी हमले के बाद दुनिया भर के लोग भारत के साथ हैं। विदेशियों के मन में भी शहीद हुए सैनिकों के प्रति दुख और आतंकियों के प्रति गुस्सा है। बड़ी संख्या में करीब 10 देशों से आए विदेशियों ने शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार में गंगा के तट पर विशेष पूजा अनुष्ठान किया और शहीदों की शहादत को नमन किया।

पुलवामा आतंकी हमले का दुनिया भर में विरोध हो रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, टर्की, स्कॉटलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड स्वीडन आदि करीब 10 देशों के 36 से ज्यादा विदेशी नागरिक सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा तट पर पूजा अनुष्ठान किया और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की।

विदेशी नागरिकों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की, साथ ही आतंकियों से आतंक का रास्ता छोड़ने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि विदेशियों का दो समूह इन दिनों भारत की यात्रा पर है। पुलवामा हमले के बाद ये सभी विदेशी भारत आए थे, यहां पुलवामा की दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी से शहीदों की आत्मा की शांति के लिए खास पूजा करने का आग्रह किया।

प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि आतंकी हमले में सैनिकों के मारे जाने से ये सभी आहत हैं। इन लोगों ने गंगा तट पर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा कराई। विदेशियों ने कहा कि हमारी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं।