डेंगू के लार्वा खत्म करने को शहर में नियमित कराएं फॉगिंग : अजय भट्ट

0
533
रुद्रपुर,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कलेक्ट्रेट सभागार में डेंगू की रोकथाम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सांसद भट्ट ने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए शहर में नियमित फॉगिंग कराएं।
फॉगिंग मशीन की कमी को देखते हुए उन्होंने जल्द ही एक बड़ी फॉगिंग मशीन, एक मीडियम फागिंग मशीन व एक मोटर साईकिल फागिंग मशीन खरीदने के एमएनए को निर्देश दिये। उन्होंने कहा लोगों को डेंगू से जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ती की संयुक्त टीम बनायें। यह टीम घर-घर जाकर लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक करेगी।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कि अस्पतालों में पर्याप्त आईसोलेशन बेड की व्यवस्था रखे व जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बेड व मच्छरदानी खरीदें। उन्होंने कहा प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होने वाले डेंगू मरीजों का नियमित रूप से रिकार्ड रखें। उन्होंने कहा जिला अस्पताल में जल्द ही इमरजेंसी मेडिकल आफिसर की नियुक्त की जायेगी। बताया मेडिकल कालेज को शुरू कराना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल से कहा मेडिकल कालेज को शुरू कराने के लिए आ रही परेशानी व आवश्यक व्यवस्थाओं की डिटेल भेजें ताकि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मेडिकल कालेज को शुरू कराया जा सके इसी प्रकार इएसआई अस्पताल में भी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर इसे सुचारू किया जायेगा।जिलाधिकारी ने बताया जनपद में अब तक 868 मरीजों की जांच की जा चुकी है। जांच में 500 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया वर्तमान में जनपद के विभिन्न अस्पतालों में डेंगू के 31 मरीज भर्ती है, बाकी मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इसके साथ ही सम्बन्धित विभागों को समय-समय पर डेंगू की रोकथाम के लिए शहर में सफाई व्यवस्था व कीटनाशक छिड़काव के लिए निर्देशित किया जा रहा है।