पूरे साल रहेगा फायर सीजन : डॉ. हरक सिंह

0
311
जंगल
FILE
वनों को बचाने के लिए विशेष पहल प्रारंभ हो गई है। अब तक केवल चार माह वनाग्नि से वनों को बचाने के लिए फायर सीजन माना जाता था लेकिन अब पूरे साल फायर सीजन होगा। यह जानकारी बुधवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दी।
डॉ. रावत का कहना है कि सरकारी मानकों के अनुसार पहले मार्च से लेकर जून तक वनाग्नि से वनों को बचाने के लिए विशेष पहल की जाती थी लेकिन अब वनों में सितम्बर—अक्टूबर माह में भी लगने वाली आग को देखते हुए वन मंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है। वन एवं वन्य जीव मंत्री डा. हरक सिंह रावत का कहना है कि पहले मार्च माह से जून माह तक भीषण गर्मी के कारण जंगलों में आग लग जाती थी। उस दौरान बारिश और जंगलों में नमी की कमी के चलते आग लगती थी। इन चार महीनों में यहां फायर सीजन होता था लेकिन अब देखने में आ रहा है कि सितम्बर और अक्टूबर माह में भी जंगलों में आग लग रही है। इसके कारण काफी वन संपदा जल कर राख हो गई है। इसी के चलते निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड में अब पूरे साल फायर सीजन रहेगा।