हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस में टिकट के लिए घमासान

0
414
कांग्रेस

कुमाऊं की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में दावेदारों की बाढ़ आ गई हैं। अब तक दिवंगत कांग्रेस नेता इंदिरा ह्रदयेश यहां से चुनाव लड़ती आई थीं। उनके चले जाने के बाद आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार ने रविवार को स्वराज आश्रम में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं से रायशुमारी की और मन टटोला। बंद कमरे में हुई रायशुमारी और टिकट की पैरवी को लेकर भी चर्चा की गई।

दरअसल कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी द्वारा प्रत्येक विधानसभा में कार्यकर्ताओं और दावेदारों से रायशुमारी कर जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के होमवर्क को लेकर पर्यवेक्षक के तौर पर फीडबैक लेने का सिलसिला जारी है।

वीआईपी हल्द्वानी सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए कांग्रेस के पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी, पीसीसी मेंबर एनबी गुणवंत, राज्य आंदोलनकारी हुकम सिंह कुंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, एआईसीसी मेंबर प्रयाग दत्त भट्ट, प्रदेश महामंत्री इकबाल भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष शशि वर्मा और महामंत्री शोभा बिष्ट, तथा हाल ही में कांग्रेस में वापसी के लिए आवेदन भर चुके पूर्व महासचिव खजान पांडे ने भी दावेदारी पेश की है।