पंद्रहवां नैनीताल ग्रीष्मकालीन नाट्य महोत्सव 1 मई से 

0
614
नैनीताल,  सरोवरनगरी नैनीताल में 15वां ग्रीष्म नाट्य महोत्सव एक मई से शुरू होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आयोजक मंच संस्था के प्रमुख इदरीश मलिक ने बताया कि 1 से 15 मई तक नैनीताल प्रशासन और नगर पालिका की मदद से अंतरविद्यालयी नाटक प्रतियोगिता होगी। 
उन्होंने बताया कि 15 से 20 मई तक तक फाइव एलीमेंट्स ग्रुप दिल्ली के तीन नाटक राखी मानव निर्देशित द ज्यूरी, हम तो ऐसे हैं भइया, आनंद मठ ‘बाली और शंभू’ और मानव महरा  निर्देशित पंछी ऐसे आते हैं का मंचन होगा।
मलिक ने बताया कि 21 से 30 मई तक आशीर्वाद मूवी टोन नागपुर महाराष्ट्र के 80 रंगकर्मियों के साथ फिल्म निर्देशक नितिन बसनोड़ के निर्देशन में रामायण की प्रस्तुति होगी। एक से पांच जून तक सप्तक ग्रुप रोहतक (हरियाणा) के गधे की बारात का 310वां शो, 6 से 10 जून तक मंच थियेटर नैनीताल का खामोश अदालत जारी है, 11 से 15 जून तक विरल आर्य ड्रैमैटिक ग्रुप दिल्ली के अत्याचारी नारी व पागलखाना, 21 से 25 जून तक बियोंड इमेजिनेशन थियेटर दिल्ली का जिंदा है सुकरात, 21 से 25 जून तक मंच थियेटर नैनीताल का इन्ना की आवाज, 26 से 30 मई तक अरब्रेज थियेटर मुंबई का बहुत देर कर देता हूं व मंच थियेटर नैनीताल का पाकेटमार का मंजन होगा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 1940 से 1990 तक के नगमों की गीतों भरी शाम, किशन लाल एवं साथियों के लोक नृत्य, अजय कुमार का शास्त्रीय गायन व अवर्णिका जोशी का शास्त्रीय नृत्य भी प्रमुख आकर्षण होंगे। महोत्सव में फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला, मनोज पाहवा, अशोक लोखंडे, सादिया सिद्दीकी, सीमा पाहवा, हिमानी शिवपुरी, सीमा विश्वास, हेमंत पांडे और ललित तिवारी के भी पहुंचने की संभावना है।