फेस्टिवल सीजन में कोरोना का भय गायब

0
376
कोरोना

त्योहारों के मौसम में बाजार में बढ़ती भीड़ से कोरोना काल के निर्देश तार-तार हो रहे हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कम से कम तो ऐसा ही दिख रहा है। त्योहारों के कारण लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है, जिसके चलते बाजार में भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को बाजार में इस तरह भीड़ दिखी जिससे यह लगने लगा है कि कोरोना का डर खत्म हो गया है।

कुछ दिनों बाद दीपावली का त्योहार है। वैसे तो भारत में हर त्योहार अपने आप में खास होता है और इन त्योहारों के लिए लोग कई दिन पहले से ही तैयारियां करनी शुरू देते हैं। रोशनी के पर्व दीपावली की बात ही अलग होती है। इस दिन के लिए घर का रंगरोगन से लेकर सजावट तक में लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। घर की सजावट और जरूरी सामान की खरीदारी के लिए दीपावली से कुछ दिन पहले बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। बाजार में दो गज की दूरी का नियम तार-तार हो रहा है।

इस साल दुनियाभर में कोरोना महामारी के फैलने के कारण जहां अत तरफ महीनों तक कारखाने और दफ्तर बंद रहे, आज भी आधिक्तर दफ्तर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और सरकार लगातार लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं, ऐसा लग रहा है कि आम लोगों ने इस लड़ाई में हार जीत का ठीकरा सरकार पर छोड़ दिया है। लोकिन, हम चाहे अपनी सुरक्षा के लिये सरकार को कितना मर्जी जिम्मेदार माने लेकिन, अंत में अपनी सुरक्षा के जिम्मेदार हम खुद ही हैं।