देहरादून, स्थानीय पार्षद हाथीबडकला ने थाना डालनवाला पर सूचना दी कि एक व्यक्ति जो कि हाथीबडकला में किराये पर रहता है। उसके द्वारा अपने कमरे में फासीं लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है।
सूचना पर चौकी हाथीबडकला व थाना डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा । तो जानकारी करने पर युवक की पहचान प्रशांत, पुत्र विक्रम, मुश्की रामपुर, सहारनपुर, उ.प्र. उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है, मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
आस-पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक डालनवाला क्षेत्र में गुरूकुल इस्टिट्यूट में एनङीए की पढाई कर रहा था।,साथ ही युवक ने इस साल 12 वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें युवक फेल हो गया था। सम्भवत: युवक द्वारा इस कारण आत्महत्या का कदम उठाया गया।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कोरोनेशन अस्पताल रखवाया गया, अग्रिम कार्यवाही जारी है।





















































