लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ हाई-वे दिनभर बंद रहा। मलबा आने से सिरोबगड़ डेंजर स्पॉट पर कई बार बंद हुआ। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से पूर्व मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे।रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश के कारण सुबह बद्रीनाथ हाई-वे सिरोबगड़ में मलबा आने के कारण एक घंटा बंद रहा। जबकि इसके बाद यहां आवाजाही शुरू हो गई। दोपहर को श्रीनगर से कुमाऊं की ओर जा रहे पूर्व सीएम और वर्तमान हरिद्वार सांसद डा़. रमेश पोखरिलयाल निशंक भी फंस गए। अचानक सड़क पर उनकी गाड़ी के आगे भरभराकर पहाड़ी से मलबा गिरा। जिससे कार आगे नहीं बढ़ सकी, पीछे भी मलबा आ गया। इससे निशंक सड़क पर फंस गए। एक घंटे बाद मलबा हटाकर उनकी कार को सुरक्षित निकाला गया
 
                





















































