किन्नरों का बधाई शुल्क होगा फिक्स

0
965

देहरादून, किन्नरों के आतंक से परेशान होने की अब देहरादून वासियों को जरूरत नही है, जी हां! देहरादून नगर निगम अब किन्नरों को दिए जाने वाली बधाई शुल्क को फिक्स करने जा रहा है। इस प्रस्ताव से आम जनता को बड़ी राहत मिलने के आसार है। अभी हाल ही में देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमे से किन्नरों की पैसा मांगने की शिकायते पार्षदों द्वारा नगर निगम में की गयी जिसके बाद मेयर ने उस पर एक कमेटी बनाकर इस पर निर्णय लेने की बात कही है।

अकसर शिकायते देखने को मिलती हैं कि शुभ कार्य में किन्नर आकर तमाशा खड़ा करते हैं। और आम जनता को बधाई के नाम पर लूट लेते हैं, मनमाना पैसा न देने पर ये लोग कई प्रकार कि दिक्कतें भी करते हैं, जिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम अब बधाई शुल्क को फिक्स करने जा रहा है। देहरादून नगर निगम देश का पहला निगम बनने जा रहा है,जो किन्नरों को मिलने वाली बधाई की रकम को फिक्स करेगा।

नगर निगम द्वारा बनाई गई कमेटी इस शुल्क का निर्धारण करेगी। कमेटी के अनुसार निम्न वर्ग की जनता पर 500 रूपये,माध्यम वर्ग में 11 सौ रूपये,उच्च वर्ग के लोगों को बधाई केवल 21 सौ रूपये की सिपारिश की जा सकती है। अगर नगर निगम की कमेटी इस प्रस्ताव में शुल्क जल्द निर्धारण करती है तो आने वाले दिनों में आमजनता को बड़ा लाभ होगा और किन्नरों से परेशान होने वाले लोगों को बड़ी रहत मिल सकेगी।