यशराज की टीम एक ओर 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही सलमान खान-कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की तैयारियों में लगी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के पहले सप्ताह में फिल्म का ट्रेलर आ सकता है। इसी बीच फिल्म का निर्देशन कर रहे अली अब्बास जाफर के हवाले से एक बड़ा संकेत मिला है। उनकी टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि टाइगर को लेकर तीसरी कड़ी भी बनाई जाएगी, जिस पर अगले साल काम शुरु हो जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि ‘टाइगर 3’ की कहानी के खाके को लेकर अली अब्बास जाफर के साथ सलमान खान की प्रारंभिक तौर पर चर्चा हो चुकी है। 2012 में एक था टाइगर बनी थी, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था। अब इसकी दूसरी कड़ी टाइगर जिंदा है बनकर तैयार है और कहा जा रहा है कि 2019 में टाइगर की तीसरी कड़ी तैयार की जाएगी, जिसमें सलमान तो होंगे, लेकिन कैटरीना की जगह कोई और हीरोइन हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि ‘टाइगर 3’ की कहानी भी भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर ही बनेगी और निर्देशक अली अब्बास जाफर ही होंगे। अली अब्बास जाफर, जो इससे पहले सलमान को लेकर यशराज के लिए सुल्तान बना चुके हैं, अब टाइगर जिंदा है के बाद सलमान के साथ भारत फिल्म बनाएंगे, जिसका निर्माण सलमान के बड़े बहनोई अतुल अग्निहोत्री करेंगे और 2019 में ईद के मौके पर ये फिल्म रिलीज होगी।




















































