उत्तराखंड की शालू ने जूडो कराटे में जीता रजत पदक

0
1087

25 फरवरी से 28 फरवरी 2017 तक चैन्नई में आयोजित सीनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप के समाप्त होने के पश्चात उत्तराखण्ड राज्य की टीम आज वापस देहरादून पहंची। इस चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड पुलिस की महिला जूडो खिलाड़ी कुमारी शालू द्वारा अण्डर 78 कि.ग्रा. भार (महिला वर्ग) में सी.आई.एस.एफ. के प्रतिद्वन्धी को हराकर रजत पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर आज उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड के सचिव, ए.डी.जी. श्री अशोक कुमार द्वारा एक सादे समारोह में जूडो खिलाड़ी कुमारी शालू को बधाई दी।