सडक सुरक्षा को लेकर देहरादून पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी निवेदिता कुकरेती कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय सालावाला, के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओँ को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा यातायात नियमों के प्रति अपने अभिभावकों व अन्य परिचितों को जागरूक करने की अपील की गई उनके द्वारा बताया गया कि वाहन चलाते समय हमेशा सजग रहे क्योंकि छोटी सी लापरवाही आपके तथा दूसरों के जीवन के लिए दुखदायी हो सकती है, हमेशा वाहन चलाते समय हेल्मेट का प्रयोग करें क्योंकि यह आपकी अपनी सुऱक्षा है, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन न चलायें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि न करें।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा एसएसपी महोदया से यातायात नियमों व सडक सुरक्षा को लेकर संवाद किया गया, इसके उपरान्त मैक्स अस्पताल के आर्थोपैडिक सर्जन डॉ. कोचर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दी जाने वाली फस्र्ट एड, गोल्डन ऑवर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण भी मौजूद रहे।






















































