हल्द्वनी। एसओजी की मोबाइल सेल ने 55 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। करीब छह लाख के ये मोबाइल महानगर समेत कई जिले के लोगों के गायब हुए फोन थे। इनकी विभिन्न थानों में लिखाई शिकायत दर्ज है।
रविवार को एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में मोबाइल गुम होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर उन्होंने एसओजी का मोबाइल सेल गठित कर गुम और चोरी हुए मोबाइल ढूंढने के निर्देश दिए थे। एसओजी ने सैकड़ों गुम मोबाइलों को सर्विलांस की मदद से ढूंढने की कोशिश की। सेल ने तीन दिन की मेहनत के बाद 55 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है। टीम में एसओजी प्रभारी दिनेश पंत, एएसआई सत्येंद्र गंगोला, अनिल गिरी, गुरवंत सिंह, जगपाल सिंह, रियाज अख्तर, कुंदन कठैत, रिजवान अली और गुरजीत सिंह शामिल हैं।
एसएसपी ने मोबाइल रिकवरी टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ये सभी गुम मोबाइल लोगों को मिले थे और वह इन्हें उपयोग कर रहे थे। किसी ने भी आपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया था। एसएसपी ने कोई मोबाइल मिलने पर एसओजी से संपर्क कर सुपुर्द करने की लोगों से अपील की है।




















































