पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अगुवाई में भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि वे औली जोशीमठ को महत्वाकांक्षी ऑल वेदर रोड परियोजना में शामिल करें।
बीजेपी के सांसदों ने कहा कि 11,700 करोड़ रुपये की चमोली जिले के औली स्की डेस्टिनेशन और जोशीमठ को परियोजना में शामिल करने से इन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
नई दिल्ली में परिवहन भवन में नितिन गडकरी के साथ महाराज की मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि पहले उन्हें आश्वासन दिया था कि दो जगहों को मुख्य परियोजना का हिस्सा बनाया जाएगा या बेहतर व्यवस्था के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
केदार सिंह रावत, गोपाल रावत, महेंद्र भट्ट, भारती सिंह चौधरी और कुंवर प्रणव सिंह सभी ने नितिन गडकरी के साथ इस विषय पर मुलाकात की।
आपको बतादें कि चमोली में अंतरराष्ट्रीय एफआईएस रेस का आयोजन 15 जनवरी से 21 जनवरी, 2018 में किया जायेगा। इसमें विभिन्न प्रकार की स्कीइंग प्रतियोगिताएं की जायेंगी। इस प्रतियोगिता में पाये अंक के आधार पर ही खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेंगे।
देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए औली के स्लोप का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्लोप के जरिये बर्फ में होने वाले खेलों को किया जा सकता है। बर्फ न होने की स्थिति में मशीन से बर्फ बनायी जाये। औली के स्लोप को टूरिस्ट डेस्टीनेशन के रूप में विकसित किया जाये।
देखना यह है कि टूरिज्म मंत्री के नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद औली और जोशीमठ को भी ऑल वेदर रोड में जगह मिलती है या नहीं।





















































