दर्शकों के बीच खासी पसंद की गई फिल्म ‘पिंक’ को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक बड़ा खुलासा किया है। इस फिल्म को हर कोई महिला के हक और उनकी आवाज की फिल्म बता रहा है। मगर तापसी के खुलासे से शायद एक बार आपकी यह राय बदल भी सकती है।
तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म का क्लाइमेक्स कुछ और ही था। इसका मतलब है कि फिल्म में जिस क्लाइमेक्स को देखकर दर्शक खुश होते हैं,वहां कुछ और ही होने वाला था। दरसअल,फिल्म के अंत में तीनों दोस्तों को केस हारते हुए दिखाया जाना था,मगर दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसमें बदलाव किया गया।
फिल्म में तीनों लड़कियां केस जीत जाती हैं और दर्शक इस बात से खुश होते हैं कि सच की जीत हुई। लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पहले इसमें दिखाया जा रहा था कि सबूतों की कमी के कारण तीनों लड़कियां केस हार जाती हैं और उन्हें सजा हो जाती है।
अब अगर ऐसा होता तो शायद दर्शकों के बीच इस फिल्म का कुछ अलग ही असर हो सकता था। क्या पता दर्शक उसके क्लाइमेक्स से निराश ही हो जाते।
 
                


















































