एक महीने से अपनी समस्याओं के समाधान होने की प्रतिक्षारत फरियादियों को उस समय निराशा हाथ लगी जब महीने में लगने वाले तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी सहित जिम्मेदार विभागीय अधिकारी भी मौजूद नहीं रहे।
बताते चलें कि महीने के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को उत्तराखंड राज्य में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार की ओर से तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। आज उस समय फरियादियों को निराशा हाथ लगी जब तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद ही नहीं थे।
गौरतलब हो कि यह तहसील दिवस आगामी दिनों में आयोजित होने वाले का कांवड़ यात्रा सहित वर्षा कॉल प्रारंभ होने के कारण से महत्वपूर्ण समझा जा रहा था। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगे वर्षा के कारण सिंचाई की गुलों के क्षतिग्रस्त होने के साथ सड़क-खड़ंजों व नालियों की मरम्मत के कार्यों को लेकर तहसील दिवस में पहुंचे थे। इस अवसर पर भट्टो वाला के ग्राम प्रधान का कहना था कि तहसील दिवस में अधिकारियों के न होने के कारण अब यह औपचारिक मात्र बन कर रह गया।
तहसील दिवस में मौजूद तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि उनके माध्यम से जिन समस्याओं का समाधान हो सकता था वह कर दिया गया है तथा अन्य समस्याओं को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा के साथ भेजा गया।






















































