इधर भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला पोस्टर रिलीज हुआ और उधर इस फिल्म का विरोध कर रहे राजस्थानी राजपूतों के संगठन कार्णिक सेना के सदस्य भी सक्रिय हो गए। दीपिका पादुकोण का महारानी ‘पद्मावती’ के रुप में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होते ही कार्णिक सेना के नेताओं ने जयपुर में फिल्म के पोस्टर जलाए। इस धमकी को दोहराया कि अगर फिल्म में पद्मावती और मुगल राजा खिलजी के बीच प्रेमप्रसंग हुआ, तो इस फिल्म का राजस्थान सहित दूसरे राज्यों में उनका संगठन विरोध करेगा।
भंसाली की टीम स्पष्ट कर चुकी है कि फिल्म में ‘पद्मावती’ और खिलजी के बीच किसी तरह का प्रेम प्रसंग नहीं है, फिर भी कार्णिक सेना अपने रवैये पर कायम है। ये भी माना जा रहा है कि इस संगठन को राजस्थान सरकार का समर्थन मिला हुआ है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री कह चुके हैं कि सरकार राजपूती समाज की संवेदनाओं को अनदेखा करके फिल्म को रिलीज होने की अनुमति नहीं दे सकती।



















































