रविवार को ‘स्पीकआउट’ ने देहरादून में अपना पहला माईक सेशन और बुक लॉंच कार्यक्रम आयोजित किया।इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम देहरादून के क्राॅस बार, जाखन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को स्पीकआउट के ओनर और पब्लिशर जिया कुरैशी ने लीड किया।

कार्यक्रम में ओपन माइक सेशन के साथ-साथ स्पीकआउट की किताब पोट्यूपरी को लांच किया गया।कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सोनिया पांडे,ओकेश छाबड़ा थे। थे। आपको बतादें कि स्पीकआउट एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए लोगों द्वारा लिखी गई कविताएं, लेख, शार्ट स्टोरी, सोशल मीडिया के जरिए दूसरों तक पहुंचाई जाती है।
‘स्पीकआउट’ आज के दौर में एक ऐसा माध्यम है जो बिना रोक-टोक के लोगों की क्रिएटिविटी को फेसबुक और इंस्टाग्रम जैसे माध्यमों से प्रसारित करता है। ‘स्पीकआउट’ के बुक लांच पर जिया कुरैशी की न्यूजपोस्ट से बातचीत के दौरान बताया कि, शुरुआत में उन्होंने सोचा नहीं था कि स्पीकआउट इतना लोकप्रिय होगा लेकिन पिछले एक साल में स्पीकआउट ने लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है और इसके चलते हमने किताब निकालने का सोचा।देहरादून से खास लगाव होने के कारण जिया ने अपनी पहली किताब का लाँच देहरादून में करने को सोचा और लोगों के प्यार और सहयोग से उन्होंने यह काम सफलतापूर्वक किया।
चीफ गेस्ट ओकेश छाबड़ा ने कहा कि, ‘स्पीकआउट जैसे काम कर रहा वो दिन दूर नहीं जब ‘स्पीकआउट’ सफलता की ऊचांइयों को छूएगा। रजत बंसल, उद्भव घिल्डियाल, सुमित सेठी, तान्या पराशर, अमूल्या भारद्वाज और बहुत से लोगों ने ओपन-माइक सेशन में अपने लेखों को पढ़ा।
आपको बतादें कि ‘स्पीकआउट’ के इस अपने इवेंट में तीन पर्फामरों को सी-क्यूब से फ्री ग्रूमिंग की क्लासेस भी दी जाएंगी।





















































