नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में की गई राशि की हेराफेरी के मामले में शामिल नीरव मोदी को लेकर हर पल नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि अभी मोदी न्यूयार्क स्थित आवास (36वीं मंजिल, इसेक्स हाउस, सिटी सेंट्रल पार्क) में रुके हुए हैं। यह संपत्ति उनकी पत्नी अमी मोदी के नाम लीज पर लिया गया है। साथ ही सीबीआई ने अब उनके खिलाफ दूसरी एफआईआर शुक्रवार को दर्ज कर ली है। इस एफआईआर में मोदी की कंपनियों की ओर 11,000 करोड़ की राशि का फर्जीवाड़ा दिखाया गया है। इस बाबत शिकायत पिछले 13 फरवरी को दी गई थी।
इससे पहले 31 जनवरी को दर्ज एफआईआर में सिर्फ 280 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा दिखाया गया था। मगर प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभी तक दूसरी एफआईआर दर्ज नहीं की है। हालांकि निदेशालय की तरफ से इतना जरूर कहा गया है कि आज शुक्रवार को भी आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी जारी रहेगी। अभी एजेंसी मुंबई, पुणे (महाराष्ट्र), सूरत(गुजरात), जयपुर(राजस्थान), हैदराबाद एवं कोयम्बटूर में आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
                


















































