विगत 16 सितंबर को आरके स्टूडियो में लगी आग से जहां भारी नुकसान हुआ, वहीं अब मुंबई के दमकल विभाग ने नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि स्टूडियो में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं थी और इसके लिए तय कानूनों का पालन नहीं किया गया था। इस नोटिस पर जवाब के बाद दमकल विभाग आरके स्टूडियो के प्रबंधन के खिलाफ जुर्माना तय करेगा। विभाग के सूत्रों ने माना है कि जुर्माना लगेगा, लेकिन इसका फैसला नोटिस का जवाब मिलने के बाद होगा।
दमकल विभाग का नोटिस जारी होने के बाद इस मामले का निपटारा होने तक अब स्टूडियो में किसी भी तरह की शूटिंग नहीं हो पाएगी। दमकल विभाग का कहना है कि विभाग द्वारा एनओसी जारी करने के बाद ही वहां कोई शूटिंग हो सकेगी। 16 सितंबर की दोपहर को आरके स्टूडियो में लगी आग में वहां का सेट नंबर एक जलकर खाक हो गया। यहां सोनी चैनल के एक डांस शो की शूटिंग होनी थी।
रविवार होने की वजह से उस दिन वहां कोई शूटिंग नहीं थी, वरना इस कांड में कई जानें जा सकती थीं। इस अग्निकांड से आरके स्टूडियों में सालों पुरानी तमाम चीजें भी जलकर राख हो गईं, जिसमें कई पुरानी ड्रेसेज भी थीं। दमकल विभाग का कहना है कि 2014 के बाद स्टूडियो ने इस बारे में एनओसी लेने के लिए कोई आवेदन नहीं किया, जबकि कानूनी रुप से हर साल दमकल विभाग से एनओसी लेना पड़ता है और इसके लिए आग रोकने के लिए की गईं व्यवस्थाओं का विवरण विभाग को भेजना पड़ता है, जिनकी जांच के बाद ही एनओसी जारी होता है।
जिस दिन आग लगी थी, उसी दिन ये बात सामने आई थी कि वहां बिजली के तारों की पुराने दौर की फिटिंग होने से आग का खतरा बना हुआ था, जिस तरफ आरके के प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। ऋषि कपूर ने इस नोटिस मिलने की खबर पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।
 
                



















































