कंगना अधिकारिक तौर पर एलान कर चुकी हैं कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर बन रही ‘मणिकर्णिका’ उनके कैरिअर की अंतिम फिल्म होगी, जिसका निर्देशन किसी और ने किया होगा। कंगना ने कहा था कि अब वे अपने लिए खुद फिल्में बनाएंगी, जिनका लेखन और निर्देशन वे खुद करेंगी। ये सारी बातें कंगना ने तब कही थीं, जब उनकी फिल्म ‘सिमरन’ रिलीज नहीं हुई थी।
‘सिमरन’ के बाक्स आफिस पर न चल पाने के बाद अब कंगना को अपने कैरिअर को लेकर फिर से सोचना पड़ सकता है। सूत्र तो यहां तक बता रहे है कि सिमरन के बाद मणिकर्णिका के वितरको ने इसकी प्राइस कम करने को कहा है। वितरकों का कहना है कि रंगून और सिमरन के बाद कंगना के नाम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाना आसान नहीं रहा है।
‘मणिकर्णिका’ को अगले साल अप्रैल में रिलीज होना है। इस बीच सिमरन के निर्देशक हंसल मेहता ने कंगना की घोषणा में बदलाव का संकेत देते हुए कहा है कि अगर कोई अच्छी कहानी आएगी, तो कंगना जरुर इस पर गौर करेंगी। उनका कहना है कि वे ‘सिमरन’ के बाद कंगना के लिए दो कहानियों पर काम शुरु करना चाहते हैं।
किसी निर्देशक की फिल्म में काम न करने की कंगना की बात को लेकर हंसल मेहता का कहना है कि अगर कंगना चाहेंगी, तो वे उनको निर्देशन की जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं, लेकिन उनको उम्मीद है कि कंगना उनकी फिल्म के लिए मान जाएंगी।



















































