ऋषिकेश। स्थापना दिवस के दिन भी नहीं सुधरी तीर्थ नगरी की सफाई व्यवस्था। हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले देहरादून रोड पर सिटी सेंटर के बाहर लोगों को गुजरते हुए नाक पर रुमाल रखने को विवश होना पड़ा। कारण रहा, यहां फेका गया गंदगी का ढेर।
तीर्थनगरी मे जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल रहे हैं। शहर के कुछ वार्डों मे जहां नालियों के चोक होने से भारी बदबू के बीच लोगों को रातें गुजारनी पड़ रही हैं, वहीं तमाम क्षेत्रों मे लगे कूड़े के ढेर व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहें हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में सफाई व्यवस्था की हालत लगातार लचर बनी हुई है। पालिका कर्मचारियों की मन मर्जी के कारण यह हालात हैं। आलम यह है कि हल्की बारिश में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहना शुरू हो जाता है। मामला नालों की सफाई मे बरती जा रही लापरवाही तक ही सीमित नही है। जगह-जगह गंदगी के लगे ढेर भी कोढ में खाज बने हुए हैं।






















































