अगर आपने अपने बच्चों के लिए एक सपना देखा है कि वह बड़े होकर बिल्कुल टिप-टाप लेडी या जेंटलमैन बनें लेकिन आपके पास यह करने का समय नहीं हैं तो घबराईये नहीं, इस गर्मी की छुट्टी में आपके लिए एक वन स्टाप वर्कशाप आ रही हैं जो आपको यह सारी सुविधा एक जगह पर देगी।
एक ऐसी वर्कशाप जो आपके बच्चों को फाईन डाईनिंग ऐटीकेट सिखाएगी। आपका सपना पूरा करने के लिए अदिती खन्ना और उनके साथ राशिका करनवाल जो कि मसूरी डायवर्जन पर पेसिफिक हिल्स में स्थित फ्लो बिस्ट्रो की मालकिन है एक साथ मिलकर यह वर्कशाप आयोजित कर रही हैं।

4 दिन का यह कोर्स 5 जून से 8 जून तक चलेगा और इसमें टारगेट एज ग्रुप 4 साल से बड़े बच्चे होंगे। 2 घंटे का यह कोर्स सुबह 11 बजे से शुरु होगा और 1 बजे खत्म हो जाएगा और इसमें सब कुछ सिखाया जाएगा। छोटी से छोटी बारिकियां, टेबल पर खाते समय क्या करें क्या ना करें, नैपकिन को कैसे इस्तेमाल करें, खाना खत्म होने के बाद कटलरी को इस्तेमाल करने का तरीका आदि सब कुछ इस वर्कशाप का हिस्सा होगा। इसके अलावा बच्चों को कोल्ड फ़ूड यानि सैंडविच और पास्ता बनाने का तरीका भी सिखाया जाएगा।
कल्पना जिन्होंने अपनी बेटी को इस वर्कशाप के लिए इनरोल कराया है, कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि इस वर्कशाप में भाग लेने के बाद मेरी बेटी दूसरे बच्चों से एक कदम आगे होगी, खासकर जब वह कहीं बाहर पार्टी में जाएगी। एक मां होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि हर बच्चे को टेबल एटीकेट्स आना चाहिए।
अदिती खन्ना शर्मा इस वर्कशाप को आयोजित करने वाली मुख्य संयोजक ने न्यूजरपोस्ट से खास बातचीत में कहा कि इस इंडस्ट्री में काम करने के मेरे अनुभव से मैं कह सकती हूं आने वाली जेनेरेशन को बहुत ही ज्यादा ग्रूम करने कि जरुरत है, जिसके लिए हमें पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी की प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए एक परफेक्ट होस्ट या होस्टेस की जरुरत होती है और एक गेस्ट का भी परफेक्ट होना उतना ही जरुरी है। और एक पेरेंट होने के नाते आप भी चाहेंगे की आपका बच्चा एक बहुत ही सलीकेदार बच्चा हो।






















































