ट्रम्प के इनाॅग्रेशन समारोह में उत्तराखंड की मनस्वी ने किया परफार्म

0
1180

2010 में मिस इंडिया रह चुकी मनस्वी ममगई उन सितारों में से एक हैं,जिन्होंने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के इनाॅग्रेशन समारोह में परफार्म किया है। जी, हां उत्तराखंड की बेटी मनस्वी ममगांई ने एक बार फिर प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया है। 2010 में मिस इंडिया बनने के बाद मनस्वी ने प्रभुदेवा की फिल्म एक्शन जेक्शन में अजय देवगन व सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम किया है।

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ समारोह से एक दिन पहले बालीवुड के संगीतकार मीका सिंह ने ट्रम्प द्वारा दी गई डिनर पार्टी में शिरकत की और सोशल साईट टिव्टर पर टिव्ट किया कि “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस प्रेस्टिजिएस पार्टी का हिस्सा बना।”

ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से पहले भी कई फिल्मी सितारें अलग अलग कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं। ट्रम्प के राष्ट्रपति चुने जाने से पहले प्रभु देवा और मलाईका अरोड़ा खान ने रिप्बलिकन हिन्दु के संगठन से बने कश्मीर रिफ्यूजी के लिए एक चैरिटी इवेंट में भाग लिया था। उस परर्फामेंस में बालीवुड कलाकारों ने लोगों के दिलों को जीता था और तब ट्रम्प ने कहा था कि वो बालीवुड और भारत दोनो से काफी जुड़ाव रखते हैं।